मवेशियों को बंद किया स्कूल के बाथरूम में, एक मवेशी की मौत

मवेशियों को बंद किया स्कूल के बाथरूम में, एक मवेशी की मौत
X
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पुलिस थाने में हुई शिकायत। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। गायों की मौत का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि फिर एक बार मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखुंडी का है, बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की एक करतूत से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त कर दिया है। अज्ञात तत्वों ने शासकीय स्कूल के दिव्यांग बाथरूम में तीन मवेशियों को बंद कर दिया था, जहाँ एक मवेशी की मौत हो गई है।

बाथरूम से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने ने इसकी सूचना सरपंच को दी है। इसके बाद सरपंच ने रतनपुर थाने में लिखित शिकायत कर अज्ञात तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त मामले को लेकर खासा आक्रोश ग्रामीणों में व्याप्त है।

इस मामले में बजरंग दल के द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना है कि बेजुबान मवेशियों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं है। शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों और समझाईश के बाद भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, लिहाज़ा अब ग्रामीणों को जागरूक रहकर गौवंश के संरक्षक के लिए ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पुनः ऐसी घटना न हो।

Tags

Next Story