पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे: 45 मवेशियों को कंटेनर में डालकर ले जा रहे थे, ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी पिटाई

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने 45 मवेशियों से भरे कंटेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी मवेशियों से भरे कंटेनर को ग्राम धरदेई से हैदराबाद के बूचड़खाने लेकर जा रहे थे। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

मिला जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी मोहन बीडी (25 वर्ष) और रविराज (26 वर्ष) ग्राम बिदरे केमबालु हासन चन्नारायापटना कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों धरदेई गांव से आवारा पशुओं को ले जाने के लिए आए थे। वे 45 आवारा पशुओं को कंटेनर में डालकर, उन्हें हैदराबाद के बूचड़खाने लेकर जा रहे थे। इस दौरान गांववालों की नजर मवेशियों से भरे कंटेनर पर पड़ गई।
ग्रामीणों ने तस्करों की जमकर की पिटाई
गांववालों ने उनका रास्ता रोका और कंटेनर चेक किया। जब मवेशियों के बारे में ड्राइवर मोहन बीडी और रविराज से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की बात कही। इसपर ग्रामीणों ने उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों आरोपियों को उनके हवाले कर दिया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कंटेनर में भरे 45 मवेशियों को छुड़ाया। फिलहाल पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS