Cattle Smugglers : गौ तस्कर की दबंगई, मवेशियों को कहा ले जा रहो पूछने पर कर दी पिटाई... पुलिस से शिकायत

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur district)में लगातार मवेशी तस्करों (cattle smugglers)के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बीती रात शहिद खान नामक गौ तस्कर 6 मवेशियों को पैदल बूचड़खाने ले जा रहा था। तभी एक गौ रक्षक ने पूछा कि मवेशियों को कहां ले जा रहे हो। इसी बात पर आरोपी ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर वाहन की तोड़फोड़ की। मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। मामला कांसाबेल थाने क्षेत्र (Kansabel police station area)का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम शहिद खान है। नेशनल हाइवे के रास्ते से देर रात शहिद खान 6 मवेशियों को पैदल बूचड़खाने ले जा रहा था। तभी हनुमान पारीक ने पूछा कि मवेशियों को कहां ले जा रहे हो, बताया जा रहा है कि बस इतनी सी बात पर उसने मारपीट कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS