पकड़े गए नशे के सौदागर : झारखंड से लेकर निकले थे छत्तीसगढ़ में बेचने, बीच में ही पुलिस ने दबोचा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशीली दवाइयों की बिक्री पर पुलिस अंकुश लगाने में जुटी है। इसी कड़ी में बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 3 बदमाश कार में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां लेकर बेचने के लिए झारखण्ड के नगर उटारी से प्रतापपुर-भैयाथान होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से एविल इंजेक्शन 400 नग और रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 400 नग कुल 800 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर लिए गये हैं। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त आर्टिका कार कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। बदमाशों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS