Forgery : पकड़ा गया मुन्नाभाई, दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, कैसे पकड़ा गया... पढ़िए

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन ( Foreign Medical Graduate Examination ) में दूसरे डॉक्टर की सीट पर बैठकर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, दूसरे कैंडिडेट्स ने इसकी शिकायत की थी। इस शिकायत पर पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षे़त्र ( old Bhilai police station area ) का हैं। ,
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था युवक
दरअसल, पार्थिव कॉलेज सिरसाकला ( Parthiv College Sirsakala )में बीते 20 जुलाई को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन ( Foreign Medical Graduate Examination )की परीक्षा आयोजित की गई थी। एग्जाम होने के बाद उपासना चन्द्राकर नाम की प्रतियोगी ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि इस परीक्षा में मुन्ना भाई भी बैठा था। उसने बताया कि, एफएमजीई की परीक्षा में रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई की जगह किसी और ने परीक्षा दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की। जिसमें शिकायत सही पाई गई। पुलिस ने जब इस मामले की तस्दीक की तो पता चला कि परीक्षा लखनऊ निवासी मनीष यादव ने दी थी।
परीक्षा देने के पहले बनाया दस्तावेज
पुलिस ने आरोपी मनीष यादव के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया है कि, मकान नंबर 537/3 पश्चिम बिहार कॉलोनी गोमती नगर लखनऊ निवासी 31 वर्षिया मनीष यादव ने दूसरे की परीक्षा देने के लिए पहले फर्जी दस्तावेज बनाए।
जांच में जुटी पुलिस
उसके बाद वो परीक्षा केन्द्र पार्थिवी कॉलेज पहुंचा और खुद को रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई बताते हुए उसकी जगह परीक्षा दी। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है कि वो किसी कहने पर यहां परीक्षा देने आया। उसे इसके लिए कितने रुपए का लालच दिया गया। साथ ही इसमें किन -किन लोगों की संलिप्तता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS