CCTV LIVE: मोबाइल खरीदने के लिए पैसे कम पड़े तो चुरा के पूरा किया शौक, देखिए हाथ की सफाई का वीडियो..

बिलासपुर: जानकारी के अनुसार, रामायण चौक निवासी अमित जोतवानी की पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा में मोबाइल की दुकान है। 7 जनवरी को उनकी दुकान में एक युवती युवक के साथ पहुंची, वह चेहरे पर मास्क भी लगाए हुई थी। युवती मोबाइल खरीदने के लिए दुकान में पहुंची थी और उसने दुकानदार से कहा था कि भईया फोन दिखाओ। मोबाइल दिखाने के बाद जब दुकानदार यहां-वहां व्यस्त हो गया तो वह धीरे से जेब में फोन डालकर निकल गई। युवती के बिना मोबाइल खरीदे दुकान से जाने के बाद संचालक को शक हुआ। तब CCTV कैमरे से दुकान की तलाशी ली। फुटेज में युवती मोबाइल चोरी करते नजर आ रही है। लिहाजा, दुकान संचालक व कर्मचारी उसकी जानकारी जुटाने लगे। शनिवार की शाम वह फिर से राजीव प्लाजा में दिख गई। इस दौरान व्यापारियों ने उसकी पहचान कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवती से पूछताछ में उसने बताया है कि वह दुकान मोबाइल खरीदने गई थी। उसके पास 10 से 12 हजार थे। मगर उसे मंहगा फोन पसंद आ गया। इसलिए उसकी नियत बिगड़ गई और उनसे फोन चुरा लिया। युवती घरेलु काम करती है और वह 11वीं तक पढ़ी है। पूछताछ में उसकी पहचान कुदुदंड की रहने वाली परविन (23) के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी युवती से मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS