CCTV LIVE: शराब भट्ठी पर लुटेरों ने बोला धावा, कैश बचाने की कोशिश करते कैशियर को मारा चाकू

CCTV LIVE: शराब भट्ठी पर लुटेरों ने बोला धावा, कैश बचाने की कोशिश करते कैशियर को मारा चाकू
X
राजधानी की एक शराब दुकान में चाकू की नोक पर लूट करने आये लूटेरों के दल ने दूकान बंद होने बाद शराब दूकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान शराब बिक्री की रकम को कैशियर द्वारा बचाने की पुरजोर कोशिश की गयी, जिसकी वज़ह से बौखलाए लूटेरों ने कैशियर को चाकुओं से गोद डाला। इस लूट और चाकूबाजी से इलाके में दहशत है वहीं पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे। देखिए एक्सक्लूसिव CCTV फूटेज...

रायपुर: जानकारी के मुताबिक बीती रात विधानसभा थाना इलाके स्थित सड्डू शराब भट्ठी दुकान के बन्द होने के बाद 10 से 12 बदमाशो ने शराब दुकान पर हमला बोल दिया हाथों में चाकू लहराते दर्जन भर से ज्यादा गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब दुकान में सभी गुंडे चाकू लहाराते हुये घुसने की कोशिश करने लगे। आरोपियों के हाथ में चाकू देख शराब दुकान के मैनेजर और कर्मचारियों ने नगदी बचाने की कोशिश करते हुए गुंडों का सामना किया जिससे गुंडों ने सेल्समेन देवेंद्र पाठक को चाकुओं से 6-7 वारकर घायल कर दिया। सेल्समेन को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में आधा दर्जन संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। देखिए EXCLUSIVE वीडियो...
















Tags

Next Story