सीडीपीओ मैडम को योग दिवस नही मालूम, देखिये संसदीय सचिव से बातचीत का वीडियो

बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा कैबिनेट इन दिनों योग दिवस के मद्देनजर तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जोर-शोर से मनाने के लिए मंत्री से लेकर संतरी तक को निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कई अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों की अगंभीरता को प्रदर्शित करने वाला एक मामला बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ इलाके में सामने आया है।
मामला दरअसल यह है कि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने शंकरगढ़ इलाके में बतौर सीडीपीओ पदस्थ फुलमिना टोप्पो को फोन लगाया। संसदीय सचिव ने सीडीपीओ मैडम से पूछा कि योग दिवस कब है। संभवतः संसदीय सचिव तैयारियों के सिलसिले में मैडम सीडीपीओ से बातचीत करके जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन संसदीय सचिव यह जानकर हैरान रह गए कि एक पूरे विकासखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग की अहम जिम्मेदारी संभालने वाली एक जिम्मेदार अधिकारी फुलमिना टोप्पो को यही जानकारी नहीं है कि योग दिवस आखिर कब है? सीडीपीओ की अज्ञानता और अगंभीरता को संसदीय सचिव के आसपास मौजूद तमाम लोगों ने ना केवल सुना, बल्कि मोबाइल से रिकॉर्ड भी किया। आपके लिए भी मौके का एक वीडियो पेश है-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS