Celebration of Naxalites : बस्तर के हर मोबाइल पर जमकर घूम रहा नक्सलियों का यह वीडियो, देखिए कैसे नाच-गाकर मना रहे हैं किसी बात पर जश्न...

Celebration of Naxalites : बस्तर के हर मोबाइल पर जमकर घूम रहा नक्सलियों का यह वीडियो, देखिए कैसे नाच-गाकर मना रहे हैं किसी बात पर जश्न...
X
हालांकि यह वीडियो बस्तर के किस इलाके का है और कब का है इस बात की सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन इतना तो तय है कि, कहीं ना कहीं यह वीडियो नक्सलियों के किसी न किसी समारोह का है...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया (social media)पर नक्सलियों (Naxalites) व् का एक वीडियो काफी वायरल viral video)हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में वर्दीधारी महिला और पुरुष नक्सली जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं पीछे से स्थानीय ढोल बाजे की और नगाड़ों की आवाज़ भी आ रही हैं। वहीं आस पास कुछ हथियारबंद नक्सली (armed naxalite)खड़े हुए भी नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो -

हालांकि यह वीडियो बस्तर के किस इलाके का है और कब का है इस बात की सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन इतना तो तय है कि, कहीं ना कहीं यह वीडियो नक्सलियों के किसी न किसी समारोह का है, जहां पर वे बड़ी संख्या में एकत्र होकर नाच गा रहे हैं और किसी बात का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो -



Tags

Next Story