सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023: फिल्मी सितारों को खेलते देखने नहीं पहुंचे दर्शक, आज के मैच में एंट्री की गई फ्री

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023: फिल्मी सितारों को खेलते देखने नहीं पहुंचे दर्शक, आज के मैच में एंट्री की गई फ्री
X
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला केरल स्ट्राइकलर्स और तेलगू वारियर्स के बीच दोपहर ढाई बजे से होगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स के बीच होगा। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। अहम बात यह रही कि फिल्मी सितारों को खेलता देखने के लिए दर्शकों का टोटा रहा। ऐसे में आयोजकों ने आज के दोनों मैचों के लिए एंट्री फ्री कर दी है।

छत्तीसगढ़ में इसका तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें बॉलीवुड, साउथ व भोजपुरी फिल्म इंडंस्ट्री के कलाकारों ने हिस्सा ले रहे हैं। रितेश देशमुख, किच्चा सुदीप जैसे दिग्गज फिल्म स्टार स्टेडियम में क्रिकेट खेलते नजर आए। स्टेडियम में पहला मैच बंगाल टाईगर्स व कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच खेला गया लेकिन फिल्मी कलाकारों का मैच देखने दर्शक ही नहीं पहुंचे।

सोहेल की फटी पेंट देखकर लोगों की छूटी हंसी

मुंबई हीरोज की टीम शाम को स्टेडियम पहुंची। बाकी कलाकार बंगाल टाईगर्स व कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच खेले जा रहे मैच को देख रहे थे। वहीं सोहेल खान के आते ही लोगों की हंसी छूटने लगी। सोहेल खान ने जिस क्रिकेट ड्रेस को पहना था, वह पीछे से फटा हुआ था। वहां मौजूद दर्शक सोहेल की ड्रेस को देख हंसते नजर आए। सोहेल पूरे समय तक फटी ड्रेस पहनकर ही घूमते रहे।

Tags

Next Story