केंद्र ने रोका 'नवा रायपुर' का फंड ! CM भूपेश ने कहा- 'सिर्फ कमीशनखोरी के लिए बनाया गया है'

केंद्र ने रोका नवा रायपुर का फंड ! CM भूपेश ने कहा- सिर्फ कमीशनखोरी के लिए बनाया गया है
X
नवा रायपुर के लिए पिछले साल 216 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था, सीएम भूपेश ने कहा राज्य सरकार फंड को लेकर केंद्र से बात करेगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के फंड को लेकर आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस बार नवा रायपुर का फंड रोक दिया है। नवा रायपुर के लिए पिछले साल 216 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था। सीएम भूपेश ने कहा राज्य सरकार फंड को लेकर केंद्र से बात करेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को लेकर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि- भाजपा शासन में नवा रायपुर सिर्फ कमीशनखोरी के लिए बनाया गया। यह आज भी खंडहर जैसा पड़ा है, हमारी सरकार वहां बसाहट की कोशिश कर रही है। सीएम हाउस से लेकर तमाम आवास वहां बनाए जा रहे हैं।

बोधघाट परियोजना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती कि आदिवासी अपने पैरों में खड़े हो। हमारी सरकार ने पहले फारेस्ट राइट्स एक्ट लागू किया, पट्टा देने का काम अब भी जारी है। सामुदायिक दावों से लाखों हेक्टेयर ज़मीन उन्हें हमने दिया है।

उन्होंने आगे कहा भाजपा यह बताए कि आदिवासियों के खेत में पानी कैसे पहुंचे? खेतों में पानी पहुंचाने बोधघाट परियोजना ज़रूरी है, जो उसका विरोध कर रहे हैं वो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कैसे हो, यह बता दें, जो नक्सली विरोध कर रहे हैं, उन नक्सली नेताओं से भी सवाल है- क्या आदिवासियों की स्थिति नहीं सुधरनी चाहिए? उनके खेतों में पानी नहीं पहुचना चाहिए?

Tags

Next Story