कांग्रेस के दबाव में अब मुफ्त वैक्सीन लगाएगी केंद्र सरकार

कांग्रेस के दबाव में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग मानने केंद्र सरकार को मजबूर होना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा चलाई गई यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग को मिले व्यापक जनसमर्थन के आगे मोदी सरकार को घुटने टेकने पड़े। कांग्रेस की मुहिम रंग लाई और केंद्र सरकार को 18 से 45 वालों के वैक्सीनेशन की अपनी जिम्मेदारी निभाने निर्णय लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग पर शुरुआत में ही शत-प्रतिशत नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन और वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता को हटा देती तो देश में इतनी जानें कोविड से नहीं जातीं। महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन समय पर नहीं मिलने के कारण जिनकी मौत हुई है उनको बचाया जा सकता था। महामारी काल में केंद्र सरकार का रवैया देश के जनता के प्रति निराशाजनक एवं असहयोगात्मक रहा है। महामारी से पीड़ित जनता ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जीवनरक्षक दवाइयां और सेनेटाइजर बेड के लिए तरस रही थी और केंद्र में बैठी सरकार मौन थी। महामारी से पीड़ित जनता के पक्ष में कांग्रेसजनों द्वारा उठाई गई आवाज और चौतरफा दबाव के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा।
वैक्सीन आपूर्ति पर केंद्र का नियंत्रण
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक के लगभग एक करोड़ 30 लाख लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगा रही थी। इसके लिए सवा करोड़ वैक्सीन डोज का आर्डर दिया गया था लेकिन वैक्सीन आपूर्ति का नियंत्रण केंद्र सरकार के पास होने के कारण सप्लाई में हीला-हवाला हो रहा था। कांग्रेस के दबाव में केंद्र सरकार अब देशभर के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाएगी। मोदी सरकार अपनी विफलताओं को और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों पर उंगली उठा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS