CG News: केंद्रीय जीएसटी ने मारा छापा : भारी मात्रा में साड़ियां, साइकिलें, फ्लैश लाइट्स जब्त... चुनाव में बांटने के लिए रखे जाने की आशंका

CG News: केंद्रीय जीएसटी ने मारा छापा : भारी मात्रा में साड़ियां, साइकिलें, फ्लैश लाइट्स जब्त... चुनाव में बांटने के लिए रखे जाने की आशंका
X
केंद्रीय जीएसटी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जब माल के सम्बन्ध में सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल का भंडारण किस मकसद से किया जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर....

मनोज नायक-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले केंद्रीय जीएसटी की टीम(Central GST team) ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान लाखों की संख्या में साड़ी, साइकिल और सोलर फ्लैश लाइट समेत कई चीजें बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय जीएसटी की टीम ने तीन गोदामों में छापेमारी की कार्यवाही की है। जीएसटी की टीम ने भनपुरी के दो गोदामों में और रावाभाठा के एक गोदाम में छापा मारा है। छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में साड़ियां, साइकिलें और सोलर फ्लैश लाइट मौके से बरामद किया है। पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि, आगामी विधानसभा चुनावों में इनका इस्तेमाल किया जाना था। फिलहाल अभी तक कार्यवाही जारी है और फाइलों की जांच की जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो निकलकर सामने आया है जिसमे साफ तौर चीजों को देखा जा सकता है।

ट्रांसपोर्टरों को नहीं माल की जानकारी

केंद्रीय जीएसटी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जब माल के सम्बन्ध में सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल का भंडारण किस मकसद से किया जा रहा था। इसके लावला ट्रांसपोर्टर गोडाउन में रखे माल के सम्बन्ध में उचित दस्तावेज जैसे वैध eway बिल भी प्रस्तुत वे नहीं कर सके। लोगों द्वारा कथित तौर पर माल पिछले चार महीनों से गोदामों में रखा हुआ था। पूछे जाने पर गोदाम मालिकों ने बताया कि उक्त माल का परिवहन उन्ही के द्वारा किया गया था, हालांकि वे उक्त माल के वास्तविक मालिकों की पहचान उन्होंने उजागर नहीं की है।

सभी पहलुओं को तलाश रही टीम

छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जीएसटी विभाग को चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे जाने वाली वस्तुओं पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए थे। ऐसी संभावनाओं को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता कि, गोडाउन में पाए गए माल जैसे साडियां, साइकिल इत्यादि का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटा जाना रहा होगा। केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कहा कि, इस पहलू पर भी हमारे अधिकारियों द्वारा की जा रही है। रावाभाटा स्थित गोडाउन में भारी मात्रा में सोलर फ़्लैश लाइट भी पाई गई जिसके बारे में पूछे जाने पर सम्बंधित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि माल को सम्बंधित खरीददार को सौंपा जाना था। फिलहाल माल को जप्त कर लिया गया है।

Tags

Next Story