केंद्रीय संसदीय समिति दो दिवसीय दौरे पर पहुंची रायपुर, प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। केंद्रीय संसदीय समिति छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची। संसदीय दल की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी ने बताया कि एससी-एसटी कल्याण के लिए उनका जो अधिकार है, केंद्रीय संसदीय समिति उसके बारे में छानबीन करेगी। इस दौरान अलग-अलग संगठनों से चर्चा की जाएगी। साथ ही वे राज्य सरकार, सीआरपीएफ के जवानों और एम्स में लोगों से मुलाकात करेंगे। एसटी, एससी समुदाय के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से दो मुद्दों पर चर्चा होगी। शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य की स्थिति,ओवरआल डेवलपमेंट के बारे में बातचीत करेंगे। छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर के मुद्दे पर प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा, कल की बैठक में इस पर चर्चा होगी। सदस्यीय संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। समिति के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा, छत्तीसगढ़ में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इनमें शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य की स्थिति के अलावा ओवरऑल डेवलपमेंट के बारे में बातचीत करेंगे। हम चाहते हैं कि एसटी-एससी समुदाय के लोगों को हरसंभव संवैधानिक अधिकार मिलें, उनके लिए हम लोगों की ओर प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा संसदीय दल विभिन्न संस्थानों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व और उनके लिए किए गए अन्य कल्याणकारी उपायों के संबंध में चर्चा करेगा।
6 सदस्य और 5 अधिकारी पहुंचे
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मामलों की 11 सदस्यीय संसदीय टीम में 6 सांसद सदस्य एवं पांच अधिकारी शामिल हैं। जो जंगल सफारी, नवा रायपुर और रायपुर के पास प्रयास आवासीय विद्यालयों में उनके शैक्षणिक स्थिति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को देखने के लिए गए। सोमवार को संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। समिति का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS