हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर : ग्रामीण औद्योगिक केंद्रों पर सीईओ ने की पहल, रीपा केंद्रों में नियुक्त हुए नोडल अधिकारी...

रविकांत सिंह राजपूत/कोरिया। हरिभूमि डॉट कॉम में जिले के रीपा केंद्रों की बदहाली की खबर प्रसारित होने के बाद जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने संज्ञान लिया है। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत में दो-दो ग्राम गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए गए हैं, जिनमें स्व सहायता समूहों और उद्यमी युवाओं के माध्यम से स्वरोजगार उद्यम संचालित किए जाने हैं। कोरिया और एमसीबी जिले को मिलाकर सभी दस रीपा केंद्रों में स्वरोजगार की गतिविधियों के नियमित संचालन, समूहों के प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण के लिए दायित्वों का निर्धारण किया गया है। जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने सभी केंद्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के ब्लाक समन्वयकों और अन्य अधिकारियों को नोडल व सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
जिला पंचायत सीइओ ने क्या कहा...
जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि कोरिया एवं एमसीबी जिले के रीपा केद्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करेंगे और प्रतिवेदन जिला पंचायत में प्रस्तुत करेंगे साथ ही अलग अलग रीपा केंद्रों के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है जो रीपा केंद्र को प्रतिदिन खुलवाकर उसमें संचालित गतिविधियों के लिए समन्वयक का कार्य करेंगे। वित्तीय प्रबंधन का कार्य देखते हुए प्रतिदिन महिला समूहों की नियमित उपस्थिति के साथ कार्य कराने की जिम्मेदारी पूरी करेंगे।
किन-किन को बनाया गया नोडल अधिकारी
रीपा केंद्रों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मझगवां स्थित रीपा केंद्र के लिए बिहान की ब्लाक समन्वयक बैकुण्ठपुर सुश्री कल्पना देवांगन को नोडल बनाया गया है। इनके साथ कोमल तिवारी और दो पीआरपी को भी सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसी तरह रीपा केंद्र आनी के लिए यंग प्रोफेशनल राजू साहू और अनिल विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत रीपा केंद्र कुशहा में मसतराम और घुघरा में प्रतिमा एक्का दायित्व सभालेंगी। एमसीबी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत खड़गंवा में स्थित रीपा केंद्र चिरमी में राजकुमार लकड़ा एवं दुबछोला में अरूण कुमार को नोडल बनाया गया है। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के रीपा केंद्र पिपरिया में रतनदास मानिकपुरी और यंग प्रोफेशनल दीक्षा गर्ग गतिविधियों का संचालन कराएंगे। जनपद पंचायत भरतपुर में स्थित रीपा केंद्र बहरासी में ऋषि कुमार तथा रीपा केंद्र जनकपुर में पवन सिंह चंदेल रीपा केंद्र का संचालन कराने के लिए नोडल बनाए गए हैं। उक्त सभी प्रभारी अपने संबंधित रीपा केंद्र में मशीनों के ले आउट स्थापना के साथ सफल संचालन का कार्य नियमित तौर पर देखेंगें और जिला पंचायत कोरिया को प्रतिवेदित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS