CG : भाजपा की एक और सूची जारी, 'आधी आबादी' को तीन जिलों की कमान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के एनजीओ प्रकोष्ठ ने आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रभारियों की घोषणा कर दी है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने यह सूची जारी की है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की सहमति से जारी जिला प्रभारियों की सूची के मुताबिक, प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया और आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राकेश साहू को बेमेतरा और कवर्धा समेत दो जिलों का प्रभारी बनाया गया है, वहीं सह प्रभारी आशीष श्रीवास्तव को रायपुर ग्रामीण और बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर शहर और महासमुंद जिले के प्रभारी प्रदीप पांडेय होंगे, तो सुकमा और बीजापुर की जिम्मेदारी दंतेश्वरी सोरी को दी गई है। कोरिया जिले का प्रभार सपना चौबे को दिया गया है, तो दुर्ग-भिलाई के प्रभारी सनत बैस होंगे। देखिए पूरी सूची-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS