CG Assembly Session : विधानसभा का शीत सत्र 19 दिसंबर से, 3 दिवसीय सत्र में अनुपूरक बजट भी लाएगी सरकार

CG Assembly Session :  विधानसभा का शीत सत्र 19 दिसंबर से, 3 दिवसीय सत्र में  अनुपूरक बजट भी लाएगी सरकार
X
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि, शीत सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा (BJP)की नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा (Assembly)के पहले सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma)ने बताया कि, 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया गया है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र का विषय लाया गया था। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि, शीत सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा। नक्सल वारदात पर उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री साय इस विषय पर बहुत गंभीर हैं। इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं करने का बीत कहते हुए नक्सलियों पर एक्शन लेने की जरूरत बताई।

कांग्रेस ने सत्ता को सुख और धन संचय का साधन समझा

हार के बाद कांग्रेस में मची खलबली और कांग्रेस के पूर्व विधायकों के दिल्ली जाने पर श्री शर्मा ने कहा कि, इससे साबित होता है कि, कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जो आरोप लगाते थे वह सही थे। कांग्रेस को सत्ता मिली तो सुख पाने और धन संचय करने का साधन बना लिया। राजनीति शक्ति की आराधना है, शक्ति प्राप्त करके समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। चौक-चौराहे से भी पैसे की उगाही की गई। ये संस्कृति नीचे तक चली गई। अब पार्टी में मची खलबली इसी का नतीजा है।

Tags

Next Story