CG Assembly Winter Session: आज होगा राज्यपाल का अभिभाषण, लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

CG Assembly Winter Session: आज होगा राज्यपाल का अभिभाषण, लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
X
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। राज्यपाल अभिभाषण पेश करेंगे। इसके अलावा लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वे अपने भाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। करीब 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा।

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। राज्यपाल अभिभाषण पेश करेंगे। इसके अलावा लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह अनुपूरक बजट 3 योजनाओं धान बोनस, पीएम आवास और महतारी वंदन के लिए पेश किया जाएगा। इसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास के लिए 3 हजार करोड़ रुपये और महतारी वंदन योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 38.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 38.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। बताया जा रहाह है कि, 8.55 लाख किसानों ने धान बेचा है और उन्हें 9463 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स ने 22.90 लाख मीट्रिक टन धान उठाया है।

Tags

Next Story