CG Assembly Winter session: अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू, विपक्ष ने सरकार को याद दिलाए वादे...

CG Assembly Winter session: अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू, विपक्ष ने सरकार को याद दिलाए वादे...
X
मूणत ने कहा- उमेश जी आपका दर्द मैं भी समझ सकता हूं। पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए। इस पर उमेश पटेल ने कहा-मूणत जी जानकारी सुधारिए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)में गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल(Congress MLA Umesh Patel)ने कहा- भाजपा (BJP)ने मोदी की गारंटी के नाम पर संकल्प पत्र लाया, किसानों (farmers)को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का देने का वादा किया गया। मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उमेश पटेल के इतना कहते ही भाजपा विधायक राजेश मूणत ने उन्हें टोकते हुए कहा कि, कांग्रेस ने तो पिछला बोनस भी देने का वादा किया था, मगर पांच साल में नहीं दिया गया। इस पर उमेश पटेल ने कहा- सीएम जल्दी मंत्रिमंडल का गठन करें, मंत्री बनेंगे तो रुके हुए काम में तेजी आएगी।

उमेश पटेल और मूणत के बीच हुआ रोचक संवाद

उमेश पटेल ने राजेश मूणत को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा उनका दर्द समझ सकता हूं। तब मूणत ने कहा- उमेश जी आपका दर्द मैं भी समझ सकता हूं। पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए। इस पर उमेश पटेल ने कहा-मूणत जी जानकारी सुधारिए। पांच साल में सबसे ज्यादा 76 कॉलेज खोले गए। आप लोग 15 साल में इतने कॉलेज नहीं खोल पाए। इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन ने कहा- कॉलेज खुले एक कमरे में खोले गए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

Tags

Next Story