CG Breaking : कार वर्कशॉप में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, 2 लोग जले, कई सामान ख़ाक

CG Breaking : कार वर्कशॉप में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, 2 लोग जले, कई सामान ख़ाक
X
आग लगने के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। लोग अपने-अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब भी आधे घण्टे तक वर्कशॉप जलता रहा। पढ़िए पूरी ख़बर-

मुंगेली। जिले के बरेला गाँव में एक कार वर्कशॉप में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। घटना में 2 लोग बुरी तरह जल गए हैं।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जरहागांव से लगे बरेला में मारुति मेंटेनेंस वर्कशॉप है। आज सुबह यहां गैस रिसाव के कारण आग लग गईं। लगभग आधे घण्टे तक आग पर काबू नही पाया जा सका। आग की लपटें कई सामानों को अपनी चपेट में लेते हुए खाक करती गयीं। इस घटना में 2 व्यक्ति बुरी तरह जलकर आहत हुए हैं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Tags

Next Story