CG Breaking : निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर सीएम ले रहे हैं बैठक, सीएम हाउस में सीनियर लीडर मौजूद

CG Breaking : निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर सीएम ले रहे हैं बैठक, सीएम हाउस में सीनियर लीडर मौजूद
X
आज रात तक एक सूची के जारी होने की संभावना, वरिष्ठ विधायकों की मौजूदगी में नामों पर मंथन जारी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार निगम-मंडलों में नियुक्ति के लिए मैराथन बैठक कर रही है। सीएम हाउस में सीएम भुपेश बघेल की अध्यक्षता में यह बैठक जारी है। इस बैठक में प्रदेश के कई वरिष्ठ विधायक मौजूद हैं।

आपको बता दें कि इसी बैठक में पहली चरण की एक सूची में नाम फाइनल हो सकते हैं। फिलहाल, किस निगम, बोर्ड या प्राधिकरण में किसकी नियुक्ति होगी, यह अभी पता नहीं चला है, लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि जिन नामों पर बहुत ज्यादा विवाद नहीं है, उन्हें आज की बैठक में फाइनल कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन तमाम नामों को रखा गया है, जो हर बोर्ड, निगम या प्राधिकरण के लिए पैनल में शामिल किए गए थे। इसलिए ऐसी संभावना भी व्यक्त की गई है कि आज रात तक कुछ नामों को न केवल फाइनल किया जा सकता है, बल्कि पहली चरण की सूची की घोषणा भी हो सकती है।



Tags

Next Story