CG Breaking : डीएमई का प्रभार डॉक्टर दत्त को, सरकार ने जारी किया नया आदेश

CG Breaking : डीएमई का प्रभार डॉक्टर दत्त को, सरकार ने जारी किया नया आदेश
X
आदेश के मुताबिक डॉ. दत्त डीन के साथ DME का प्रभार संभालेंगे, पढ़िए खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में अभी-अभी एक ताजा आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के मुताबिक पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के डीन डॉ विष्णु दत्त को स्थाई रूप से डीएमई (संचालक, चिकित्सा शिक्षा) का भी प्रभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि इस पद पर पूर्णकालिक रूप से पदस्थ डॉक्टर एसएल आदिले को हाल ही में दुष्कर्म के आरोपों के कारण निलंबित किया गया है।

आज जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि डीएमई की अनुपस्थिति में आगामी आदेश पर्यंत डॉ विष्णु दत्त डीन साथ-साथ डीएमई भी होंगे। पढ़िए आदेश-





Tags

Next Story