CG Breaking : नवागढ़ CMO के घर में पराई महिला? रात में मारपीट और प्रदर्शन!

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी क्षेत्र बेमेतरा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत CMO के सरकारी आवास के सामने वहां के रहवासी इस समय प्रदर्शन के मूड में हो-हल्ला कर रहे हैं। हो-हल्ला के पीछे असली वजह क्या है, जानने के लिए खबर आगे पढ़िए।
बेहद भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि CMO यमन देवांगन कथित रूप से शाम को नशे की हालत में घर लौटते हैं। लेकिन आज के बखेड़े की वजह केवल उनकी नशे की आदत भर नहीं है।
आज CMO न सिर्फ नशे की हालत में लौटे, बल्कि आरोप तो ये भी है कि उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की है। आरोप सिर्फ मारपीट का भी नहीं है, बल्कि किसी महिला को सरकारी आवास में अवैधानिक तरीके से लाने का चारित्रिक लांछन भी उनके ऊपर लगाया जा रहा है।
घटनास्थल के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी मिली है कि रात साढ़े 11 बजे तक ग्रामीणों का हो-हल्ला CMO के सरकारी आवास के सामने जारी रहा।
जहां तक मारपीट की बात आई है, पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच पूरी नहीं की है। चर्चा ऐसी भी है कि मारपीट CMO यमन देवांगन ने नहीं, उनके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों ने की है।
बहरहाल मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन वह भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी है। अभी तक किसी के भी खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने अथवा गिरफ्तारी संबंधी कोई सूचना नहीं है। पुलिस हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS