CG COVID-19 UPDATE : आज मिले 92 नये कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में 647 एक्टिव केस

CG COVID-19 UPDATE : आज मिले 92 नये कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में 647 एक्टिव केस
X
राजनांदगांव में मिले सबसे ज्यादा 21 मरीज। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के चलते हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज प्रदेश में 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।

राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, कोरबा से 1, महासमुंद से 1, जगदलपुर से , बलौदाबाजार से 8, सूरजपुर से 6, नारायणपुर से 1, दंतेवाड़ा से 1, दुर्ग से 1, बेमेतरा से 3, जांजगीर चाम्पा से 5, बिलासपुर से 7 रायगढ़ से 2, सरगुजा से 1, कोरिया से 6, बिलासपुर से 5 और जांजगीर चांपा से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 1,85,399 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। इनमें से 3,305 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई, जिनमें से अब तक कुल 2644 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब प्रदेश में 647 एक्टिव केस बचे हैं।

Tags

Next Story