CG Crime : महादेव एप के सरगना की शादी में बाराती बने थे रायपुर और दुर्ग के नामचीन 200 लोग

CG Crime  : महादेव एप के सरगना की शादी में बाराती बने थे रायपुर और दुर्ग के नामचीन 200 लोग
X
ऑनलाइन सट्टा एप महादेव की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के इंटर होने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी ने महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी में बाराती बनकर संयुक्त अरब अमीरात गए 200 नामचीन लोगों को राडार में लिया है। रायपुर और दुर्ग से जाने वाले सभी बारातियों को सोने की चेन और लाखों रुपए के उपहार दिए गए थे। ईडी ने उन सबकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर/भिलाई। गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव (online betting mahadev)मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोलकता, मुंबई और भोपाल में छापा मारकर 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और पेन ड्राइव भी मिले हैं। ईडी की जांच में सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)और रवि उप्पल (Ravi Uppal)के बड़े साम्राज्य की जानकारी भी मिली है। एक वीडियो भी ईडी को मिला है। जिसमें सौरभ चंद्राकर की शाही शादी की रिकार्डिंग है। शादी समारोह की ग्रैंड पार्टी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रखी गई थी। इस शादी समारोह में भिलाई के 200 नामचीन लोग शामिल हुए थे। इन लोगों को भी ईडी ने राडार में लिया है।

इन सितारों ने सजाई थी शादी में महफिल- महादेव एप सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ, सनी लियोनी, एली एवराम, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, भाग्यश्री, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, अली असगर, पुलकित, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक जैसे बड़े कलाकारों और पाकिस्तान के आतिफ असलम व राहत फतेह अली खान ने अपनी प्रस्तुतियां दी थी। सौरभ की शादी भिलाई नेहरू नगर की रहने वाली उसकी प्रेमिका हर्षिता से 12 फरवरी 2023 में ढुंबई में हुई थी। फरवरी में ही यूएई में ग्रैंड पार्टी हुई थी। 11 फरवरी को मेंहदी और रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ था।


500 को न्योता, 200 चार्टर प्लेन से गए थे यूएई

सूत्रों ने बताया कि मुंबई, कोलकता और दिल्ली होते हुए भिलाई के लोग ढुंबई से चार्टर प्लेन से यूएई गए थे । भिलाई के 200 बारातियों को सोने की चेन सहित लाखों के उपहार सौरभ चंद्राकर और उसके पार्टनर रवि उप्पल ने भेंट किया था। शादी में भिलाई-दुर्ग के तकरीबन 500 लोगों को कार्ड भेजा गया था। जिसमें उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले खास लोग शामिल थे। उस समय पुलिस की नजर शादी में जाने वाले लोगों पर थी, इसलिए कुछ लोग समारोह में शामिल नहीं हुए। जानकार सूत्रों का मानना है कि तकरीबन 200 लोग शादी में शामिल हुए थे।

इवेंट कंपनी को दिया गया था शादी समारोह का काम

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि भव्य शादी समारोह का काम योगेश पोपट मेसर्स आर-1 प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। जिसमें वेडिंग प्लानर, डेकोरेटर्स, डांसर सब मुंबई से भेजे गए थे। कंपनी को हवाला के जरिये 112 करोड़ रुपए भुगतान किया गया था । होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपए दिए गए थे। ईडी ने योगेश पोपट और मिथलेश, शादी से जुड़े आयोजकों के ठिकानों की तलाशी ली है। तलाशी में हवाला से करोड़ों के भुगतान के प्रमाण भी मिले है। भोपाल में ईडी ने धीरज आहुजा, विशाल आहुजा की मेसर्स रैयपिड ट्रेव्लर्स की भी तलाशी ली है। तलाशी में महादेव एप के संचालकों, परिवार, व्यवसायिक सहयोगियों, भिलाई के लोगों और मशहूर हस्तियों के लिए टिकट बुकिंग के प्रमाण भी मिले है।


20 हजार करोड़ से अधिक का है साम्राज्य

भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल बैटिंग एप महादेव बुक का संचालन दुबई में बैठकर बीते पांच वर्षों से कर रहे है। ईडी की जांच में तथ्य भी उजागर हुआ है कि छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली राजनेताओं, पुलिस प्रदेश के "आला अफसरों और भिलाई- दुर्ग के पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में ये पूरा कारोबार संचालित है। 20 हजार करोड़ से अधिक का टर्नओवर महादेव एप का है। एप का संचालन पैनल के द्वारा फ्रेंचाइजी के द्वारा किया जाता है। जिसमें 70 प्रतिशत रकम महादेव एप के संचालक व 30 प्रतिशत पैनल लिस्टों को दी जाती है। फ्रेंचाइजी हवाला के माध्यम से विदेशों के खातों में रकम जमा करते है। ईडी ने रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकता के 39 स्थानों पर तलाशी लेकर 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है। ईडी ने इस मामले में सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story