CG Crime : जेल से छूटे युवक की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते किया था मर्डर...

CG Crime :  जेल से छूटे युवक की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते किया था मर्डर...
X
उरला थाना क्षेत्र (Urla police station area) में जेल से छूटकर आने की खुशी में शराब पार्टी (liquor party) कर रहे दोस्तों के बीच चाकूबाजी (stabbing) की घटना हो गई। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल (hospital) में उपचार के दौरान मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में युवक की चाकू मार कर हत्या (murder) करने के मामले में पुलिस (police )ने 3 फरार आरोपियों का गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरोपी राजू साहु उर्फ गोलू समेत सुनील पाल उर्फ गड्डी और अजय टंडन उर्फ चीची के रूप में हुई है। सभी आरोपी बेमेतरा के बेरला (Berla of Bemetra)समेत अलग-अलग जिले में छिपे थे।

उल्लेखनीय है कि, उरला थाना क्षेत्र (Urla police station area) में जेल से छूटकर आने की खुशी में शराब पार्टी (liquor party) कर रहे दोस्तों के बीच चाकूबाजी (stabbing) की घटना हो गई। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल (hospital) में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद हत्या के आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस मर्ग कायम कर बदमाशों की पतासाजी करने में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार शाम चार से पांच बजे के बीच सतनामी पारा की है। पुलिस (police) के मुताबिक अमन बंजारे, गोलू तथा एक अन्य युवक आपस में दोस्त हैं। चाकूबाजी की घटना में अमन की मौत हुई है। एक माह पूर्व 19 अगस्त को पुलिस ने अमन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया था। इसके साथ ही गोलू तथा उसके एक अन्य साथी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट (Arms Act)के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल किया था।

बदमाश घटना दिनांक के एक दिन पूर्व जेल से छूटकर आए थे। इसी खुशी में अमन, गोलू तथा एक अन्य युवक ने आपस में शराब पार्टी का आयोजन किया। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया और गोलू ने अपने साथी के साथ मिलकर अमन की जांघ और कमर में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अमन की ज्यादा खून बहने से मौत हो गई।

अवैध संबंध को लेकर विवाद बढ़ा

बताया जा रहा है, शराब पीने के दौरान गोलू का अमन के साथ किसी युवती के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान तीनों में पहले जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान गोलू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर अमन पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल अमन को राह चलते लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ 108 को दी।

Tags

Next Story