CG CRIME : भाभी भतीजे की हत्या - का आरोपी फंदे पर झूला

महासमुंद। शराब के नशे में धुत युवक पोखराज ठाकुर ( Pokharaj Thakur)को भाभी ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने अपनी भाभी के साथ अवोध भतीजे को भी सब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फरार आरोपी कई दिन तक पुलिस गिरफ्त से बाहर रहा, लेकिन कतिपय आत्मग्लानि ने आरोपी को फांसी के फंदे पर झूलने मजबूर कर दिया। महासमुंद जिले (Mahasamund district )के कोमाखान थानांतर्गत ग्राम पतेरापाली (village Paterapali)के तीन दिन पुराने दोहरे हत्याकांड का अंत कुछ इस प्रकार हुआ कि फरार आरोपी पोखराज ठाकुर की लाश उसके मामा गांव ग्राम दरबेकेरा में रविवार को घर से 100 मीटर की दूरी पर सुबह एक आम के पेड़ पर लटकी मिली। उल्लेखनीय है कि ग्राम पतेरापाली में गेंदू ठाकुर अपनी पत्नी, बेटा, छोटे भाई व मां के साथ रहता था। गेंदू का छोटा भाई पोखराज ठाकुर (30) शराब का आदि था और अक्सर शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता रहता। घटना के दिन मंगलवार को गैंदू काम पर गया था और उसकी मां मायके गई थी।
इधर, घर पर गैंदू की 31 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर व मासूम पांच वर्षीय बेटा कमलेश ठाकुर थे। दोपहर दो बजे के बाद आरोपी देवर पोखराज घर पहुंचा और किसी बात पर मृतका तुलसी से विवाद हो गया। पोखराज ने नशे में सब्बल से तुलसी व उसके मासूम बेटे कमलेश के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गया।
आत्महत्या का कारण आत्मग्लानि
कोमाखन थाना प्रभारी (Komakhan police station)राम अवतार पटेल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड (double murder)को अंजाम देने के बाद आरोपी पुखराज ठाकुर कहां-कहां गया। इसकी जानकारी नहीं मिली है। मृतक के पास से किसी प्रकार नोट्स वगैरह नही मिला। इसलिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने तथा स्वयं के आत्महत्या करने का कारण को स्पष्ट रूप से बया नहीं किया जा सकता। आत्मग्लानी को एक वजह माना जा सकता है।
आम के पेड़ पर लटका मिला
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह आरोपी पोखराज ठाकुर के शव को दरबेकेरा मामा की बड़ी में स्थित एक आम पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर सक्ष्य को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS