CG Crime : आटो चालक निकला लुटेरा, बुजुर्ग महिला सवारी को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने की हार और कंगन लूट लिया

CG Crime  : आटो चालक निकला लुटेरा, बुजुर्ग महिला सवारी को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने की हार और कंगन लूट लिया
X
उसने बुजुर्ग महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर दूसरी आटो में बिठा दिया और फरार हो गया। जब बुजुर्ग महिला को होश आया तब आटो चालक फरार हो गए थे। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (Bilaspur)से लूट की एक अनोखी घटना सामने आई है। आटो में बैठकर घर जा रही हैं 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दो अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।


बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग महिला घर जाने के लिए आटो में बैठी और कुछ दूर जाने के बाद आटो चालक ने महिला को डरा-धमकाकर उनके पास से गले में पहनी सोने की हार और कंगन ले लिए। उसने बुजुर्ग महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर दूसरी आटो में बिठा दिया और फरार हो गया। जब बुजुर्ग महिला को होश आया तब आटो चालक फरार हो गए थे। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर इसकी शिकयात दर्ज कराई। पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकयात दर्ज कराई। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी (CCTV)खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस (police)अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story