CG CRIME : शहर में घड़ाधड़ बाइक चोरियां, पुलिस की खोजबीन मुश्किल, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। शहर में इन दिनों बाइक चोरों ने आतंक मचा रखा है। भीड़ वाले रास्ते से लेकर आउटर पर खड़ी दोपहिया चुराकर शातिर फुर्र हो रहे हैं, इधर पुलिस की खोजबीन मुश्किल हो गई है। दरअसल चुराई गई बाइक को शातिर ऐसी जगह ठिकाने लगाने में जुट गए हैं, जहां से बाइक बरामद करने में पुलिस (Police )टीमें परेशान हैं। बुधवार को ही पुलिस ने दो जगहों से बाइक चोरी (bike theft)का केस दर्ज किया है। इनमें टिकरापारा थाना और आजाद चौक थाना ( Azad Chowk police station ) के केस शामिल हैं।
अरविंद प्रताप सिंह नामक शख्स की दोपहिया सीजी 04 एमए 6166 को अज्ञात शख्स ने 17 तारीख की सुबह 10 बजे के लगभग गायब कर दिया। इसी तारीख में गेश्वर वर्मा नामक युवक ने गोकुल नगर शराब दुकान के बाहर से अपनी दोपहिया क्रमांक सीजी 04 एके 2529 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शहर में इन दिनों आए दिन बाइक चोरी के केस बढ़ रहे हैं। पुलिस का कहना है, पूर्व में भी चोर गैंग पर कार्रवाई कर चुके हैं। अभी लोकल बदमाश बाइक चौरी करने में लगे हुए हैं। पूर्व में कुछ आदतन नशेड़ियों को पकड़ा है, जिनसे बाइक भी जब्ती की गई है।
36 घंटे में 5 एफआईआर
पिछले तीन दिनों में ही बाइक चोरी के 5 केस थाने पहुंचे, जहां चोरी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने 36 घंटे के भीतर 5 अज्ञात चोरों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज की है। बता दें, दो से तीन दिन में बाइक गुम होने की और भी शिकायतें हैं, जिसमें अभी जांच होना बाकी है। इस लिहाज से एफआईआर की संख्या और बढ़ सकती है।
शहर में हर दिन 2 से 3 केस
जिले में बाइक चोरी के आंकड़ों पर गौर करें, तो हर दिन औसतन 2 से 3 बाइक चोरी की रिपोर्ट थानों में दर्ज की जा रही है। व्यवसायिक स्थलों पर कैमरे खराब होने की वजह से कई केस में धुंधली तस्वीरें मिलने की वजह से बाइक चोरों की धरपकड़ मुश्किल हुई है। एक करीबी सूत्र का कहना , बाइक चुराने वाले गैंग कई जगहों पर लोकेट किए गए हैं, लेकिन तस्वीरें साफ नहीं होने से परेशानी हो रही है।
खोजबीन का प्रयास
एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया कि, शहर में बाइक चोरी के केस को गंभीरता से लेकर अब पेट्रोलिंग को सख्त निर्देश दिए हैं। संदिग्ध लोगों के साथ पूर्व में पकड़े गए लोकल बदमाशों की पहचान कर वाहनों की खोजबीन का प्रयास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS