CG Crime : ट्रेनी आईपीएस पर युवती ने मोबाइल छीनने सहित धमकाने के लगाए आरोप

रायपुर। एक युवती ने सोशल मीडिया (social media)में वीडियो वायरल (video viral) कर कबीर नगर टीआई तथा प्रशिक्षु आईपीएस आकाश शुक्ला (IPS Akash Shukla)के खिलाफ मोबाइल छीनने, धमकाने से लेकर महिला स्टाफ द्वारा धक्का मुक्की करवाने का आरोप लगाया है। ट्रेनी आईपीएस ने युवती के आरोपों से इनकार करते हुए उसके घर के सामने लगने वाले सब्जी विक्रेताओं को हटवाने पुलिस (police) पर बेजा दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। कबीर नगर निवासी अनम अली ने सोशल मीडिया में एक वीडियो बनाकर वायरल करते हुए ट्रेनी आईपीएस आकाश शुक्ला के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी मां के साथ नौ अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची थी ।
अनम के मुताबिक उसके घर के पास क्षेत्र के बदमाश सब्जी ठेला लगाने पक्का कंस्ट्रक्शन करा रहे थे। इसी बात को लेकर वह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। वायरल वीडियो के मुताबिक ठेला लगाने वालों के खिलाफ अनम शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तब टीआई ने उसके साथ बदसलूकी की। युवती के अनुसार वह टीआई को सब्जी ठेला हटाने के नाम पर एएसआई के रिश्वत लेने के वीडियो टीआई को दिखा रहा था, तब टीआई ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर महिला स्टाफ के माध्यम से उसे धक्का मारकर निकलवा दिया।
ट्रेनी आईपीएस ने कहा- आरोप मनगढ़ंत
इस संबंध में ट्रेनी आईपीएस, कबीर नगर टीआई आकाश शुक्ला से उनका पक्ष जानने संपर्क किया, तो उन्होंने युवती के साथ किसी तरह से बदसलूकी करने या उससे मोबाइल छीनने की बात से इनकार किया है। ट्रेनी आईपीएस के मुताबिक युवती उनके चैंबर में शिकायत दर्ज कराने के लिए आई थी, जिसका वह अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। मोबाइल से वीडियो बनाने पर बात नहीं करने की बात कहने पर वह उनके स्टाफ के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए मोबाइल थाने में भूलकर चली गई। इसके बाद पुलिस स्टाफ के माध्यम से युवती के पास मोबाइल को भिजवाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS