CG CRIME : लालच बुरी बलाय, नकली नोट मार्केट में चलने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की लूट, दो फांदेबाज पकड़े गए

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar district)में कम पैसों में ज्यादा नकली नोट देने का झांसा ( bluff )देकर ग्रामीण से लूट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस (Police )ने महासमुंद (Mahasamund)से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना गिधौरी क्षेत्र के (Gidhauri police station area) ग्राम सेमरा( village Semra) के रहने वाले ग्रामीण फिरंगी पटेल को 15 सितंबर को आरोपियों ने नकली नोट चलाने के लिए ज्यादा नोट देकर बदले में कम पैसा लेने का झांसा दिया। आरोपी पीताम्बर बरिहा, फिरंगी पटेल के घर पहुंचा और नकली नोट की जगह 800 रुपये के असली नोट दिए। फिरंगी ने नोट की सच्चाई जांचने उन पैसों से खरीदारी की। नोट बाजार में चल जाने से ग्रामीण उनके झांसे में आ गया।
धमकाकर लूट लिए डेढ़ लाख रुपये
लुटेरों ने ग्रामीण को 1 लाख 50 हजार के बदले 13 लाख के नकली नोट देने का झांसा दिया। पीताम्बर ने फिरंगी से कहा कि, शाम 6 बजे उसका साथी जयलाल बरिहा 13 लाख लाएगा और उसे खपरीडीह नाले के पास 1 लाख 50 हजार असली रुपये लेकर आने को कहा। फिरंगी वहां पहुंचा तो उसे पीताम्बर बरिहा व जयलाल बरिहा मिले। तब उन्होंने तुम हमको जानते नही हो हमारे और आदमी आस पास हैं, तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा कहकर जबरदस्ती डरा धमका कर ₹1,50,000 को लूटकर भाग निकले। अपने साथ हुई लूट की शिकायत ग्रामीण ने गिधौरी थाने में दर्ज करवाई। इस शिकायत पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनो आरोपियों को महासमुंद जिले से गिरफ्तार किया।
खर्च कर चुके थे आधी रकम
घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल प्लेटिना एवं लूटे गये ₹1,50,000 में से कुल सामान व नगदी ₹74,400 को जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बलौदाबाजार भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS