CG CRIME : राजधानी में देर रात बवाल, दो मोहल्लों के बीच बढ़ गया झगड़ा, पचासों युवा हथियार लेकर सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे... देखिए वीडियो

CG CRIME : राजधानी में देर रात बवाल, दो मोहल्लों के बीच बढ़ गया झगड़ा, पचासों युवा हथियार लेकर सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे... देखिए वीडियो
X
एक मोहल्ले के 50 से भी ज्यादा युवक हथियारों से लैस होकर दूसरे मोहल्ले में पहुंच गए। किसी के हाथ में राड तो किसी के हाथ में फावड़ा था। बड़ी संख्या में हथियारबंद युवकों के पहुंचने से दूसरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की रात को दो पक्षों में पूजा के दौरान शुरू हुए विवाद (Controversy)ने बलवे का रूप ले लिया। एक मोहल्ले के 50 से भी ज्यादा युवक हथियारों से लैस होकर दूसरे मोहल्ले में पहुंच गए। किसी के हाथ में राड तो किसी के हाथ में फावड़ा था। बड़ी संख्या में हथियारबंद युवकों के पहुंचने से दूसरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। महिलाएं चीख-पुकार मचाने लगीं। इस वारदात का महिलाओं ने वीडियो भी बनाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला टिकरापारा (Tikrapara)और कोतवाली थाने (Kotwali police station)के बीच के दो मोहल्लों का है। शाम करीब 7 बजे पुजारी नगर (Pujari Nagar )की महिलाएं नवाखाई त्योहार (Navakhai festival) मनाकर पड़ोस के ढीमर मोहल्ले में गणेश पंडाल (Ganesh pandal)पहुंची थीं। महिलाएं वहां पूजा पाठ करने लगीं। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग गाली दे दी। पूजा कर रही महिलाओं ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो बात बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। देखिए वीडियो -

देर रात कोतवाली पहुंचीं महिलाएं

हथियारबंद युवकों के मोहल्ले से जाने के बाद देर रात इलाके की महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचीं। इन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के मोहल्ले के कुछ लोग चाकू लेकर घूम रहे हैं। पता नहीं कब क्या हो जाए। महिलाओं ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। देखिए वीडियो -

दोनो मोहल्ले अलग-अलग थाना क्षेत्र के

दरअसल ये दोनो मोहल्ले दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आते हें। भाठागांव बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क के एक ओर कोतवाली थाने का इलाका है, तो वहीं दूसरा मोहल्ला टिकरापारा थाने का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story