CG CRIME : दूध पावडर एजेंसी के मैनेजर से लूटपाट, तीन गिरफ्तार

रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र(Kotwali police station area)में एक सप्ताह पूर्व दूध पावडर एजेंसी (milk powder agency)के मैनेजर की दोपहिया को ठोकर मारकर उस पर ब्लेड से हमला कर 70 हजार रुपए लूट के मामले में पुलिस( police)ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार (arrested) किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश टिकरापारा (Tikrapara area )इलाके के रहने वाले हैं। लूट की घटना में शामिल एक बदमाश लूट, हत्या की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट तथा एक अन्य आरोपी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक, गुढ़ियारी में संचालित पलक एजेंसी के मैनेजर देवेश शर्मा से लूट के आरोप में ऋतिक केसवानी, अनूप विश्वास तथा समीर उर्फ मुख्तार खान को गिरफ्तार किया गया है। ऋतिक लूट, हत्या की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है, जबकि समीर चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। देवेश ने पुलिस को बताया कि वह 30 अक्टूबर को दुकान बंद करने के बाद रकम अपने मालिक को देने जा रहा था। रात नौ बजे के करीब बैरनबाजार पानी टंकी के पास बदमाश उसकी दोपहिया को ओवरटेक कर ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गए। ओवरटेक करने की वजह से वह अपनी दोपहिया से गिर गया।
गिरने के बाद ब्लेड से हमला कर पैसे लूटे
देवेश ने पुलिस को बताया कि, दोपहिया से गिरने के बाद दो बदमाश उसके पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए नोटों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर ब्लेड से हमला किया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS