CG Crime : चिल्हर मांगने के बहाने पहाड़ी कोरवा युवक से लूट, पैसे लूटकर भाग निकले बाइक सवार

CG Crime : चिल्हर मांगने के बहाने पहाड़ी कोरवा युवक से लूट, पैसे लूटकर भाग निकले बाइक सवार
X
जब पहाड़ी कोरवा युवक पोड़ीबहार मार्ग से समान लेने के लिए जा रहा था तभी अज्ञात बाइक सवारों ने चिल्हर की मांग की। पहाड़ी कोरवा युवक ने जैसे ही जेब से रुपए निकाले, उसे छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर....

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district)से लूटपाट(Robbery) का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात बाइक सवार चिल्हर मांगने के बहाने एक युवक से लूटपाट कर फरार हो गए। लुटेरों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की। पीड़ित ने लूटपाट की सूचना 112 की टीम को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। मामला लेमरू थाना क्षेत्र (Lemru police station area)का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीडित पहाड़ी कोरवा युवक ग्राम पेंड्राडीह का निवासी है। बताया जा रहा है कि, पहाड़ी कोरवा की बहू की तबीयत खराब है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पहाड़ी कोरवा युवक पोड़ीबहार मार्ग से समान लेने के लिए जा रहा था तभी अज्ञात बाइक सवारों ने चिल्हर की मांग की। पहाड़ी कोरवा युवक ने जैसे ही जेब से रुपए निकाले, उसे छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। अब पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story