CG Crime : वाहन जांच के दौरान दोपहिया की डिक्की से साढ़े 34 लाख रुपए जब्त

रायपुर । आजाद चौक थाना क्षेत्र (Azad Chowk police station area)में पुलिस ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए वाहनों की जांच के दौरान एक कारोबारी (businessman )के दोपहिया वाहन से 34 लाख 67 हजार रुपए जब्त किया है। कारोबारी द्वारा मौके पर रकम को लेकर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाने की वजह से पुलिस ने वह रकम धारा 102 के तहत जब्त कर जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department team )को देने की बात कही। कारोबारी के पास इतनी रकम कहां से आई, अब इसकी पड़ताल आयकर विभाग की टीम करेगी। इसी दौरान ज्यूपिटर बैग में सामान लेकर जा रहे हेमंत को पुलिस (police ) ने रोककर उसके बैग की तलाशी ली।
बैग की तलाशी में पुलिस को नोटों का बंडल मिला। पूछताछ करने पर हेमंत पुलिस को कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया, साथ ही नोटों के स्त्रोत के बारे में नहीं बता पाया, तब पुलिस ने रकम जब्त की। हेमंत के कारोबार के संबंध में पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है, पुलिस इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कारोबारी हेमंत मेघानी के कब्जे से नकदी रकम जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार तेलघानी नाका, नेमीचंद गली के पास वाहनों की जांच की जा रही थी।
गैर वैध दस्तावेज के नकदी होगी जब्त
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस बगैर वैध दस्तावेज के एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिलने पर जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को देगी। इसकी वजह चुनाव में कालेधन को रोकना है। पुलिस ने अब तक जिन लोगों के पास से नकदी रकम जब्त की है, उनमें से कोई भी पुलिस के सामने वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस वजह से पुलिस ने उन लोगों की रकम जब्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS