CG CRIME : ओडिशा से ढाई करोड़ की मूर्ति चोरी, छग में घर गए तस्कर

CG CRIME : ओडिशा से ढाई करोड़ की मूर्ति चोरी, छग में घर गए तस्कर
X
सिंघोडा थाना क्षेत्र (Singhoda police station area)के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा वाहन जांच किए जाने के दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 टीबी 5054 तेज रफ्तार से आ रही थी। पढ़िए पूरी खबर ...

महासमुंद। ओडिशा (Odisha)से मूर्तियों की चोरी किए जाने के मामले में महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। हाईवे में हो रही चेकिंग से घबराकर रहे भाग तस्करों (smugglers)को पुलिस ने धर दबोचा। वाहन की जांच किए जाने पर 3 प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। इनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है। एसपीधर्मेंद्र सिंह छवई (SP Dharmendra Singh Chhavai)ने हरिभूमि (Haribhoomi) को बताया कि, आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार सघन जांच के आदेश दिए गए थे। इसी तारतम्य में सिंघोडा थाना क्षेत्र (Singhoda police station area)के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा वाहन जांच किए जाने के दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 टीबी 5054 तेज रफ्तार से आ रही थी। वाहन चेकिंग होता देख वाहन में सवार लोग चेक पोस्ट से पहले वाहन छोड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 03 लोगों को पकड़ा। जिसमें से 01 व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया । पुलिस को पता चला कि वे बलराम यादव पिता लक्ष्मण सिंग निवासी लवुडिया मध्यप्रदेश, सुरेन्द्र पिता रामप्रसाद पाल निवासी थाना एरोड्रम इंदौर, मध्य प्रदेश तथा (03) सुधीर अहीर पिता वासुदेव अहीर निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश निवासी हैं। भागने का कारण पूछने पर जवाब में असमानता पाए जाने पर कार की तलाशी के दौरान डिक्की से 02 नग छोटा और एक नग बड़ी मूर्ति मिली। इस संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करते रहे।

कड़ाई से पूछताछ करने पर युवको ने बताया कि, वे 18 सितंबर को को इंदौर से ओडिशा जाने निकले। गुरुवार को जिला अंगूल से 60-70 किमी. आगे पहुंचे जहां पर एक मंदिर था, उक्त मंदिर में स्थापित छोटा, बड़ा 02 नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर, मध्य प्रदेश जा रहे थे पुलिस टीम ने 03 आरोपियों के पास से 02 नग छोटा, बडा पद्मपाणी प्रतिमा (बौद्ध धर्म से संबंधित मूर्ति) जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य 2,50,00000 रुपए एट 01 स्विफ्ट डीजायर वाहन क्रमांक एमपी 09 टीबी 5054 कीमती करीबन 4,00,000 रुपए एवं 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाइल कुल जुमला कीमती 2,54,00,000 रुपये जब्त कर थाना सिंघोडा में अपराध / धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया तथा फरार आरोपी हासीम खान पिता सली खान की पतासाजी की जा रही है।

यह रहे कार्रवाई में शामिल

कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एसडीओपी आकाश राव एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में की गई। थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर, जितेन्द्र कुमार आर. संदीप भोई हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, बिरेन्द्र कर, रोहि सिदार, जिवर्धन बरिहा, बसंत कुमार, मनोहर साहू, डिग्री मेहेर, यश ठाकुर ने यह कार्रवाई की।

पुरातत्व विभाग को दी गई सूचना

पुलिस टीम के द्वारा आरोपीयों से दोनो मूर्ति को जब्त कर पुरातत्व विभाग, रायपुर को दी गई। वास पुरातत्व विभाग के द्वारा यह मूर्ति 10वीं- 11वीं सदी की प्रतीत होना एवं पद्मपाणी प्रतिमा (बौद्ध धर्म से संबंधित मूर्ति) होना बताया एवं मूर्ति का आकार (01) बड़ी मूर्ति की ऊंचाई 49 सेमी, चौड़ाई 34 सेमी, मोटाई 13 सेमी (02) छोटा मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौडाई 09 सेमी, मोटाई 06 सेमी होना बताया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2,50,00,000 (ढाई करोड़ रुपए का होना बताया जा रहा है।

Tags

Next Story