CG CRIME : निगरानी बदमाश शराब बेचते बंदी, गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। चुनाव (elections)के पहले शहर में गुंडे बदमाशों (hooligans scoundrels)को धर दबोचने अभियान जारी है। इसी बीच संदिग्ध इलाकों की सूचना मिलने पर पुलिस की छापामारी कार्रवाई जारी है। मंगलवार को तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस (police)ने खुलासा किया है। इलाके के एक निगरानीशुदा को गांजा बेचते दबोचा, वहीं दो बदमाशों को शराब का अवैध कारोबार करते रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस के अनुसार , जांच अभियान तेज करने के बाद इलाकों में मुखबिर सक्रिय करने के बाद आरोपियों के अवैध कारोबार के बारे में सूचना मिली। डीडी नगर में दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं गांजा बेचने के मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना और आमानाका थाना में शराब तस्कर को दबोचा गया है। एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर का कहना है, आचार संहिता लगने के ठीक पहले शहर में पुराने गुंडे बदमाशों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुराने बदमाश लिस्टेड किए जा चुके हैं।
इन इलाकों में छापेमारी
डीडी नगर थाना - आरोपी नारायण यादव उर्फ टीपू 45 को पुलिस ने चंगोराभाठा इलाके से दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर 80 पव्वा शराब बरामद की गई। जांच अभियान में ही पुराने बदमाश निकेश यादव को धारदार चाकू के साथ सोमवार शाम पकड़ा गया।
न्यू राजेंद्र नगर थाना - आरडीए बिल्डिंग के पास गांजा तस्करी करने की सूचना मिलने पर आरोपी किशन झारिया को पकड़ा गया। आरोपी न्यू राजेंद्र नगर इलाके का रहने वाला है। वह अपने साथ 5 किलो गांजा लेकर पहुंचा था। सोमवार शाम उसे पकड़ा गया। बरामद गांजा की कीमत 50 हजार रुपये है।
आमानाका थाना - श्रवण नेताम पुराने बदमाश के शराब बेचने की सूचना मिली थी। सोमवार दोपहर बाद गश्ती दल ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे शराब बेचते हुए दबोचा। आरोपी के पास से भी 40 पव्वा देशी शराब बरामद हुई। आरोपी संदिग्ध कारोबार में संलिप्त था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS