CG Crime : बीच शहर में संदिग्धों की पैठ, हर तरफ शराबखोरी और रंगदारी कर रहे नशेड़ी

रायपुर। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र (Mandir Hasaud police station area)में हुए गैंगरेप (gang rape)के बाद देर रात आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ पुलिस ( police ) ने भले ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के दावे किए हों, लेकिन असल में आऊटर के इलाकों के साथ ही शहर के अंदरूनी हिस्सों में ही खस्ता हालत है। सूनसान रास्तों पर जहां असामाजिक तत्व डेरा जमाए रहते हैं, वहीं कई जगहों पर शराबियों (alcoholics) ने ही अपना कब्जा जमा लिया है।शहर के चुनिंदा रास्तों पर असामाजिक तत्वों का ऐसा खौफ है कि लोगों ने भी इस रास्ते के बजाए दूसरे रास्ते से घर तक पहुँचने साधन ढूंढना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब अड्डेबाजी शुरू हो गई है। अड्डेबाजी बाकायदा हिस्ट्रीशीटरों के नाम पर चल रही है, जहां उनके नाम से ही बैठकें और फिर नशे का माहौल बनाने इंतजाम किया जा रहा है। सूने रास्तों पर अड्डेबाजी जमाने के बाद नशेड़ी गैंग लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं।यह पुलिस के पुराने रिकार्ड से पता चलता है।हरिभूमि ने मंदिर हसौद में सामूहिक दुष्कर्म के दूसरे दिन शहर के कई रास्तों पर पड़ताल की है, जहां संदिग्ध बेखौफ होकर ठीहा बनाते नजर आए हैं। इन हिस्सों में या तो शराबखोरी या फिर गांजा पीने झुंड बनाने की तस्वीरें सामने हैं। पुलिस भले ही गश्त बढ़ाने की बात कह रही हो, लेकिन शहर में जैसे हालात हैं, वहां पुलिस के दावे पूरी तरह से फेल साबित होने वाले हैं। कई रास्ते ऐसे हैं, जहां पर असामाजिक तत्वों ने बाकायदा अपने नाम पर ही अड्डा तय कर लिया है। एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर का कहना है, पुलिस लगातार ऐसे स्पॉट की जानकारी ले रही है, जहां पर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका है।
केस - 1
काठाडीह इलाके में संदिग्धों का जमावड़ा आम है। यहां पर गांव के समीप ही सुनसान इलाके में गांजा पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। सूनी जगह में संदिग्धों पर कार्रवाई नहीं होती।
केस - 2
रायपुरा रिंग रोड के किनारे ही शराबियों का झुंड लगा रहता है। यहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। रिंग रोड के करीब अब महिलाओं ने शराबियों की वजह से इस रास्ते से गुजरना बंद कर दिया है।
केस - 3
कमल विहार कॉलोनी के रास्ते में रोजाना संदिग्धों का जमावड़ा । कमल विहार रेसीडेंसियल एसोसिएशन ने यहां पर थाना शुरू करने के लिए आरडीए को प्रस्ताव तक भेजा, लेकिन अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं बनी। स्थानीय लोग रात में चोरों और नशेड़ियों से रहते हैं परेशान
सुलभ शौचालय, गंजेड़ियों की गिरफ्त में
शहर के ज्यादातर सुलभ शौचालयों में अब नशेड़ियों ने कब्जा जमा लिया है । अवंति विहार, पंडरी कपड़ा मार्केट, लोधीपारा मंडी, आमापारा, महाबाजार जैसे इलाकों में स्थिति देखी जा सकती है, जहां दिनभर गांजा पीने वाले युवकों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर पुलिस की निगरानी छूटने का फायदा उठाकर नशेड़ी फायदा उठाने पैठ जमाए रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS