CG CRIME : दो घरों में चोरों का धावा, लाखों के जेवर पर हाथ साफ किया

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरी की घटनाएं अप्रात्याशित रूप से बढ़ गई हैं। चोर आए दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कबीर नगर (Kabir Nagar)तथा टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara police station area)के दो मकानों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस चोरी की घटना सुलझाने मुखबिरों के साथ सीसीटीवी कैमरों(CCTV cameras)की मदद ले रही है।
कबीर नगर में रहने वाली महिला बिंदु सिंह ने पुलिस को बताया कि, मंगलवार शाम के समय वह सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए गई थी। आधे घंटे के बाद वह सब्जी खरीदकर अपने घर लौटी, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद वह अपने पड़ोसी की छत की मदद से अपने घर के अंदर पहुंची। अंदर से घर का दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि किचन के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। अज्ञात चोर ने किचन के रास्ते कमरे के अंदर प्रवेश कर अलमारी का लॉकर तोड़कर एक लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया था।
गणेश देखने गई महिला के घर लाखों की चोरी
टिकरापारा, दावड़ा कालोनी में रहने वाली सिंचाई विभाग की सेवानिवृत्त कर्मचारी ने थाने में अज्ञात चोर द्वारा उसके मकान से पौने दो लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक निर्मला चौधरी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। निर्मला ने पुलिस को बताया है कि वह बुधवार को गणेश देखने अपने मायका राजेंद्र नगर गई थी। उसका किराएदार भी उसी दिन गणेश देखने कालीबाड़ी गया। सुबह किराएदार घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर खुला हुआ था, कमरे का सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उसने इसकी सूचना निर्मला को दी। महिला ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS