CG Crime : पत्रकार पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी जेल ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जानगरी कहलाने वाले कोरबा (Korba)में पत्रकार पर हमले के तीन आरोपियों को पुलिस (Police)ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है जहां से जमानत निरस्त हो जाने के बाद जेल दाखिल करने के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही मुख्य आरोपी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस फरार आरोपी राहुल चौहान की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि, 26 अगस्त की रात घंटाघर के समीप पत्रकार उमेश यादव (journalist Umesh Yadav)पर प्राण घातक हमला करने वाले गिरोह के तीन लोगों को मानिकपुर चौकी पुलिस (Manikpur outpost police)द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी राहुल चौहान निवासी पोडीबहार, विजय कंवर निवासी दर्री और अर्जुन यादव पंप हाउस कॉलोनी कोरबा निवासी को कोर्ट में पेश किया गया। चूंकि उनके विरुद्ध लूट का मामला दर्ज है, इसलिए जमानत के अभाव में तीनों को जेल भेजने का निर्देश अदालत ने दिया। राहुल विजय और अर्जुन को लेकर पुलिसकर्मी राजेश दुबे, संजय साहू और रतन कुमार कोरबा जेल ले जा रहे थे। जेल के समीप राहुल चौहान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। अब फिर से फरार हो गए राहुल चौहान की तलाश करने के लिए कोरबा पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा स्वयं इस मामले में पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
रात दस बजे दर्जनभर गुंडों ने किया था हमला
गौरतलब है की एक न्यूज़ चैनल के कोरबा प्रतिनिधि उमेश यादव पर 26 अगस्त की रात लगभग 10:00 बजे घंटाघर के समीप लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया था। उनके साथ मारपीट के अलावा सोने की चेन, 3 मोबाइल और लगभग डेढ़ लाख रुपए भी गुंडे लूट ले गए थे। जिस कार में उमेश सवार थे उसे भी पत्थर मार-मार कर तोड़ दिया गया था। इस मामले को लेकर कोरबा प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार महासंघ समेत कई संगठनों ने जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी।
कोयला कंपनी से जुड़े हैं आरोपियों के तार
बहरहाल जो लोग पकड़े गए हैं व जो फरार होने में अभी भी सफल हैं उन सभी का तार कोरबा को राखड़ की आग में झोंक देने वाली एक कंपनी ब्लैक स्मिथ से जुड़ा हुआ है। पत्रकार से लूटपाट और मारपीट के पीछे कंपनी की क्या भूमिका है ? अथवा आरोपियों ने ऐसा क्यों किया? इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS