CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत मतदान, फाइनल आंकड़ा जारी... बीजापुर में सबसे कम 48.37 और कुरूद में सबसे ज्यादा 90.17% मतदान...

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत मतदान, फाइनल आंकड़ा जारी... बीजापुर में सबसे कम 48.37 और कुरूद में सबसे ज्यादा 90.17% मतदान...
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Elections 2023)के दोनों चरणों में 90 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है। 90 सीटों में हुए वोटिंग (voting)का निर्वाचन आयोग (Election Commission)ने फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे 90 विधानसभा सीटों (assembly seats) में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा 2018 में 76.60 प्रतिशत था। प्रथम चरण के 20 सीटों में 78 % मतदान हुआ है। वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 75.88 % मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान 48.37 बीजापुर में हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में 90.17 हुआ है। पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है।

देखिए विधानसभावार आंकड़े...







Tags

Next Story