CG Election : 20 सीटों के लिए पहले दिन 40 ने खरीदे फार्म, इनमें बागी भी, दाखिल एक भी नहीं

रायपुर/जगदलपुर / राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों (assembly seats) पर चुनाव के लिए पहले दिन तकरीबन 40 ने फार्म खरीदा, लेकिन पितृपक्ष में किसी ने एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया । पर्चा खरीदने वालों में डोंगरगढ़ (Dongargarh)भाजपा (BJP) से बागी भी शामिल हैं। बस्तर (Bastar)से एक कांग्रेसी (Congress )ने निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate )रहा है कि नवरात्रि के पहले दिन से फार्म भरने वाले सक्रिय होंगे। बस्तर संभाग की 12 सीटों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 18 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है। वहीं, यहां के बस्तर, कोंटा और अंतागढ़ से किसी भी के रूप में पर्चा हासिल किया है। माना जा दावेदार ने फार्म नहीं खरीदा।
जगदलपुर से 3, चित्रकोट से 3, कोण्डागांव से 3, केशकाल से 2, दंतेवाड़ा से 1, बीजापुर से 1, नारायणपुर से 2, जिनमें सीपीआई से फुलसिंह कचलाम और निर्दलीय रामूराम उसेंडी तथा कांकेर से 1 अर्जुन सिंह एवं भानुप्रतापपुर से 2 सोप सिंह एवं अनिरुद्ध ठाकुर शामिल है। बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीट में शुक्रवार से नामांकन भरने का काम शुरू हो गया है। बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 85 बस्तर (अजजा), 86 जगदलपुर सामान्य एवं 87 चित्रकोट (अजजा) के लिए कलेक्टोरेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन दो विधानसभा जगदलपुर एवं चित्रकोट विधानसभा सीटों से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। कांग्रेस के दावेदार में शामिल जगदलपुर विधानसभा सीट से टीव्ही रवि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा खरीदा। जिसे लेकर कांग्रेस संगठन में हलचल देखी जा रही है।
20 तक पर्चा, 23 तक नाम वापसी
प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 समेत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान -गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
पहले चरण में यहां
होगा मतदान प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।
राजनांदगांव में 13 फार्म
राजनांदगांव जिले की चार सीटों के लिए 13 फार्म बिके हैं। मोहला मानपुर, खैरागढ़ और कवर्धा मिलाकर यहां 20 से ज्यादा पर्चा लिए गए हैं, लेकिन दाखिल किसी ने नहीं किया। यहां डोंगरगढ़ में भाजपा से बागी राजेश श्यामकर ने 300 लोगों के साथ कलेक्टोरेट पहुंच कर पर्चा लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS