CG Election : चुनाव के लिए 500 बसें, 230 कारें की गईं अधिग्रहित किराया भी निर्धारित

CG Election : चुनाव के लिए 500 बसें, 230 कारें की गईं अधिग्रहित किराया भी निर्धारित
X
रायपुर जिले (Raipur district)में चुनावी दलों के लिए 500 बसें और 230 चारपहिया गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है, वहीं पुलिस फोर्स के लिए भी लगभग 500 ट्रकों का भी अधिग्रहण किया गया है। निर्वाचन आयोग ने अधिग्रहित गाड़ियों का किराया भी निर्धारित कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों (assembly seats)के लिए 17 नवंबर को मतदान(voting) होगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मतदान दलों एवं पुलिस फोर्स (police forces) को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने एवं लाने के लिए गाड़ियों का अधिग्रहण किया जा रहा है। रायपुर जिले (Raipur district)में चुनावी दलों के लिए 500 बसें और 230 चारपहिया गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है, वहीं पुलिस फोर्स के लिए भी लगभग 500 ट्रकों का भी अधिग्रहण किया गया है। निर्वाचन आयोग ने अधिग्रहित गाड़ियों का किराया भी निर्धारित कर दिया है, जिसके अनुसार गाड़ी मालिकों को किराया राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए जिले में मतदान दलों के लिए कुल 730 गाड़ियां एवं पुलिस फोर्स के लिए लगभग 500 ट्रकों का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के लिए 470 स्कूल एवं लंबी दूरी की यात्री बसें, 30 मिनी यात्री बस एवं 230 चार पहिया वाहन है। उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों को 17 नवंबर तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने बताया कि वोटिंग के बाद मतदान दलों को वापस लाने के बाद ही इन गाड़ियों को छोड़ा जाएगा।

यात्री गाड़ियों का प्रस्तावित किराया प्रति घंटे की दर से

15 सीटर तक 50 रु.

16 से 25 सीटर तक- 55 रु.

26 से 34 सीटर तक- 70 रु.

35 से 50 सीटर तक- 80 रु.

51 सीटर से उपर 85 रु.

यात्री गाड़ियों का 72 घंटे से अधिक हाल्टिंग चार्ज

15 सीटर तक 3150 रु.

16 से 25 सीटर तक- 3600रु.

26 से 34 सीटर तक 4050रु.

35 से 50 सीटर तक- 4950 रु.

51 सीटर से उपर 5625 रु

यात्री बसों का 24 घंटे के लिए हाल्टिंग चार्ज

15 सीटर तक 2025 रु.

16 से 25 सीटर तक- 2475 रु.

26 से 34 सीटर तक- 2925 रु

35 से 50 सीटर तक- 3375 रु.

51 सीटर से उपर-3825 रु.

चारपहिया गाड़ियों का प्रस्तावित किराया

जीप- 1685 रु. टाटा सूमो कमांडर, बोलेरो-2250 रु. मारूति 800, आल्टो, वेन, इंडिका, क्वीड आदि (एसी वान एसी)-1685 व 1405 रु., स्वीप्ट कार (एससी, नान एसी)- 2345 और 2062 रु. जाइलो, स कार्पियो डस्टर, क्रेटा इको स्पोर्टस, तवेरा एटिंगा (एसी, नान एसी)- 2250 और 1970 रु. इनोवा एक्सयूवी, टाटा सफारी (एसी, नान एसी-2345 और 2060 रु. मिनीडोर 935 रुपए।

यात्री गाड़ियों का किराया तय

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. अनवर अली ने कहा कि,पेट्रोल-डीजल से चलने वाली छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों का किराया निर्वाचन आयोग ने तय किया है। न्यूनतम 50 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ियों का किराया तय किया गया है। 24 घंटे एवं 72 घंटे से अधिक हाल्टिंग चार्ज के अलावा वाहन चालक-परिचालक का परिश्रम राशि भी तय किया गया है।

Tags

Next Story