CG Election : 90 सीटों पर 63 आईएएस और 33 आईपीएस बनाए गए आब्जर्बर, जानिये उनके नाम और मोबाइल नंबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों (Election Commission) को लेकर दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India )ने प्रशासनिक और पुलिस आर्ब्जर की नियुक्ति कर दी है। प्रथम चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां के आब्जर्बर पहुंच चुके हैं और अपने-अपने विधानसभा का कामकाज संभाल लिया है।
शेष 70 सीटों पर नियुक्त आब्जर्बर 30 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। इस बार के चुनाव में दो-दो, तीन-तीन विधानसभा सीटों पर एक-एक आब्जर्बर की नियुक्ति की गई है। जशपुर की तीन सीटों पर एक प्रशासनिक आब्जर्बर बनाया गया है। वहीं 90 सीटों पर 63 आईएएस आब्जर्बर और 33 आईपीएस आब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त आईएएस अधिकारियों में 2004 बैच से लेकर 2013 बैच तक के अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS