CG Election : रायपुर की जंग में 81 योद्धा डटे, 28 ने खींचे कदम, दक्षिण से 22 आउट

रायपुर। राजधानी रायपुर की चार विधानसभा सीट (assembly seats)रायपुर उत्तर, पश्चिम, दक्षिण एवं ग्रामीण से अब 81 प्रत्याशी (candidates)चुनाव मैदान पर हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की संख्या 109 थी, जिनमें 28 प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया है। इसके बाद अब रायपुर की चार सीटों के लिए 81 प्रत्याशी मैदान पर हैं। नामांकन वापसी के दौरान कलेक्टोरेट में गुरुवार को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक गहमागहमी का माहौल रहा। सर्वाधिक नाम वापस दक्षिण विधानसभा सीट से लिए गए। यहां से 13 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। हालांकि नाम वापसी के बाद मैदान पर सर्वाधिक प्रत्याशी रायपुर पश्चिम में हैं। यहां नामांकन वापस लेने के बावजूद 26 प्रत्याशी मैदान पर हैं।
रायपुर उत्तर में 14 प्रत्याशी मैदान पर
रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से नामांकन की स्क्रूटनी के बाद कुल 17 प्रत्याशी मैदान पर थे। इनमें से 3 प्रत्याशियों ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। हालांकि इस सीट से भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने भी पर्चा भरा है, जो चुनावी मैदान पर बने हुए हैं। इनमें भाजपा से सावित्री जगत और कांग्रेस से अजीत कुकरेजा अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इन दोनों के चुनाव लड़ने से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि दोनों बागी नेताओं की विधानसभा क्षेत्र की जनता में अच्छी पकड़ है। इस सीट से बसपा से सूरज तांडी और आप पार्टी से विजय गुरु बक्षाणी भी मैदान पर है। इसीलिए इस सीट पर किसका पलड़ा भारी होगा, यह कहा जाना मुश्किल होगा।
रायपुर पश्चिम में 26 प्रत्याशी मैदान पर
रायपुर पश्चिम से 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। वापस लेने वाले प्रत्याशियों में इससीट से भाजपा और कांग्रेस से कोई बागी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, जिससे भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के वोट कटने की संभावना तो कम है लेकिन इस सीट पर भाजपा से राजेश मूणत और कांग्रेस से विकास उपाध्याय के साथ आप पार्टी से नंदन कुमार सिंह, बसपा से बुद्धघोष बोधी एवं जनता कांग्रेस से भगतराम हरवंश भी मैदान पर है। ये प्रत्याशी भी कहीं-कहीं वोट काटने का काम कर सकते हैं, जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र से 18 प्रत्याशी मैदान पर
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र से नामांकन स्क्रूटनी के बाद कुल 25 प्रत्याशी मैदान पर थे। नाम वापसी के बाद अब 18 प्रत्याशी मैदान पर रह गए हैं। 7 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी के अलावा 6 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। इस सीट से भाजपा से मोतीलाल साहू और कांग्रेस से पंकज शर्मा प्रत्याशी हैं। देखा जाए तो इस सीट पर इन दोनों के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। हालांकि इनके अलावा आप पार्टी से तरुण वैध्य, बसपा से भूपेंद्र घृतलहरे, जनता कांग्रेस से मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मैदान पर हैं।
रायपुर दक्षिण से 22 ने कांग्रेस के लिए छोड़ा मैदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले 22 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया और कांग्रेस में प्रवेश किया। महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया, 8 और लोग ऐसे थे, जिन्होंने नामांकन फार्म तो लिए थे, लेकिन नहीं भरे । इस तरह महापौर ने रायपुर दक्षिण से 30 लोगों के चुनाव मैदान से हटने का दावा किया है। नाम वापस लेने वाले सारे लोग गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के सामने मीडिया से रूबरू हुए। राजधानी के राजनीतिक गलियारों में आज उस समय हलचल मच गई, जब रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले 22 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया।

महापौर एजाज ढेबर ने इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, आज का दिन इतिहास का एक बड़ा दिन है, जब विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के लिए 22 लोगों ने अपना समर्थन देते हुए नाम वापस ले लिया। महंत रामसुंदर दास के समर्थन में वे सभी लोग गुरुवार से पार्टी के समर्थन में काम करेंगे। महंत जी के व्यक्तित्व को देखते हुए इन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। महापौर एजाज ढेबर से पत्रकारों से सवाल किया, रायपुर दक्षिण का रण कैसे जीतेंगे? उन्होंने कहा, दक्षिण का रण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार हम कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाकर रहेंगे। उन्होंने दावा किया, महंत जी जीत के करीब हैं और बहुत ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। रायपुर दक्षिण की जनता अंडर करंट चुनाव देख लेगी कि कौन जीतेगा?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS