CG Election : चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू अब तक 80 गाड़ियों का अधिग्रहण

CG Election  : चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू अब तक 80 गाड़ियों का अधिग्रहण
X
रायपुर में अब तक 80 के करीब वाहनों का अधिग्रहण कर बाहर से आने वाली फोर्स को अलग-अलग जगह भेजने का कार्य किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...
  • आचार संहिता लगने के बाद वाहन अधिग्रहण में तेजी आएगी

रायपुर। चुनाव (elections) होने में अभी एक से डेढ़ महीना बाकी है। चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग (police department)ने वाहनों का अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रायपुर में अब तक 80 के करीब वाहनों का अधिग्रहण कर बाहर से आने वाली फोर्स को अलग-अलग जगह भेजने का कार्य किया गया है। वाहनों के अधिग्रहण करने की पुष्टि एएसपी सिटी लखन पटले (ASP City Lakhan Patle)ने भी की है।

पुलिस रक्षित केंद्र के परिवहन शाखा के अफसरों के मुताबिक जरूरत के हिसाब से अभी वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सुरक्षा फोर्स की अलग-अलग 20 कंपनियां यहां पहुंच चुकी हैं। उन कंपनियों को उनकी निर्धारित जगहों पर भेजने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। अफसरों के मुताबिक चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा कंपनियों की आमद होगी। इसके बाद वाहन अधिग्रहण करने के काम में तेजी आएगी।

इसलिए पहले से अधिग्रहण

गौरतलब है, छत्तीसगढ़ की गिनती नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में होती है। इस लिहाज से चुनाव के समय संवेदनशील इलाकों में चुनाव के पूर्व सुरक्षाबलों की तैनाती की जाती है। बाहर से आने वाली ज्यादातर फोर्स रायपुर के रास्ते ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है। इस स्थिति में बाहर से आने वाले जवानों को उनके गंतव्य की ओर भेजने के लिए वाहनों का अधिग्रहण समय से पूर्व किया जाता है।

एरिया डोमिनेशन करने के लिए पहले आना पड़ता है

चुनाव के समय नक्सल प्रभावित जिलों के साथ संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने के अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोकल के साथ बाहर से फोर्स बुलानी पड़ती है। जवानों को एरिया डोमिनेशन करने के लिए जाना पड़ता है। इस वजह से वाहनों का अधिग्रहण पहले से करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story