CG Election : भूमिपूजन के डेढ़ साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, भाजपा ने चलाया पोल खोल अभियान...

CG Election : भूमिपूजन के डेढ़ साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, भाजपा ने चलाया पोल खोल अभियान...
X
डेढ़ साल पहले जब इलाके के विधायक जी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे थे तो लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब हमें पक्की सड़क पर चलना नसीब होगा। लेकिन समय बीतता गया और सड़क जस की तस रही।...पढ़े पूरी खबर

रविकांत सिंह/मनेन्द्रगढ़- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में डेढ़ साल पहले जब इलाके के विधायक जी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे थे तो लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब हमें पक्की सड़क पर चलना नसीब होगा। लेकिन समय बीतता गया और सड़क जस की तस रही। चुनावी साल में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हुए हैं, ऐसे में प्रदेश की पहली विधानसभा में भाजपा ने पोल खोल अभियान (Pol Khol Abhiyan) शुरू कर दिया है। भरतपुर सोनहत विधानसभा के लालपुर ग्राम पंचायत के बसोरपारा में भाजपा ने पोल खोल अभियान का आगाज किया और विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) के कार्यो की पोल खोल दी।

कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर लोग...

आपको बता दे, भरतपुर सोनहत विधानसभा के ग्राम पंचायत लालपुर के बसोरपारा में 13 मई 2022 को विधायक गुलाब कमरो ने सड़क निर्माण (Development Works) कार्य का भूमिपूजन किया था। लेकिन भूमिपूजन के डेढ़ साल बाद भी यह सड़क नहीं बन पाई। आज भी यहां के रहवासी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है। इन सब के बीच पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी लालपुर के बसोरपारा पहुंचे और विधायक गुलाब कमरो के विकासकार्यो के दावों की पोल खोलकर रख दी। पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने तो विधायक गुलाब कमरो को भूमिपूजन सिंह तक कह दिया।



Tags

Next Story