CG Election : भाजपा में सभी नाम तय, कांग्रेस में अभी भी पैनल !

रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) के साथ प्रदेश भाजपा के चुनिंदा पदाधिकारियों की रविवार को दिल्ली (Delhi)में देर रात तक बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के सामने बची सीटों (seats)पर दावेदारों को लेकर लंबा मंथन हुआ। जिन प्रत्याशियों पर प्रधानमंत्री के साथ चुनाव समिति (election committee) के सदस्यों की सहमति बनी, उनके नाम तय कर दिए गए हैं। अब दूसरी सूची का ऐलान कभी भी संभव है। सोमवार को सूची जारी नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगदलपुर में 3 अक्टूबर को होने वाली सभा के बाद सूची जारी की जाएगी। सूची सभा के पहले जारी होने पर बस्तर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान संभवतः नहीं किया जाएगा।
दूसरी सूची में करीब सभी नाम होने की उम्मीद है। कोर ग्रुप की बैठक पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के निवास पर बैठक हुई। भाजपा के नेता इस बैठक में शामिल हुए। मंथन के बाद प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिह, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और नितिन नवीन के साथ सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस बैठक में सभी सीटों को लेकर चर्चा की गई और केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखी जाने वाली सूची को अंतिम रूप दिया गया।
चुनावी रणनीति पर भी मंथन
बैठक में चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया गया । चुनावी रणनीति से राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराया गया कि आने वाले समय में क्या-क्या किया जाना है। राष्ट्रीय नेताओं से चुनाव को लेकर कुछ निर्देश भी मिले। अब सभी नेताओं को पूरा फोकस चुनाव पर करना है।
69 सीटों पर गंभीर चर्चा
दिल्ली में रविवार को चुनाव समिति की बैठक 6 बजे तय की गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेलंगाना में सभा के कारण बैठक करीब ढाई घंटे विलंब से प्रारंभ हुई। बैठक में विधानसभा की बची 69 सीटों के नामों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एक-एक सीट को लेकर बात की गई और प्रदेश के पदाधिकारियों से दावेदारों की जानकारी ली गई और यह भी जाना गया ि जिनको प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उनके जीतने की कितनी संभावना है और ये प्रत्याशी दूसरों से बेहतर क्यों और कैसे हैं। सारी जानकारी लेने के बाद ही ऐसे प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं, जिनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। जिनके नाम तय किए हैं, वे ऐसे नाम हैं, जिनके नाम चार तरह के सर्वे में पहले नंबर पर आए हैं और इसी के साथ जिनकी कुंडली साफ- सुथरी है। हर दावेदार की कुंडली बनाने का काम अमित शाह की टीम ने किया है।
ये रहे बैठक में शामिल
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल भी शामिल हुए।
स्क्रीनिंग कमेटी में 46 सीटों पर ही सिंगल, बाकी सीटें पैनल में फंसीं
बताया जाता है कि, समिति ने गंभीर मंथन के बाद केवल 46 सीटों पर ही एक नाम को मंजूरी दी। बाकी सीटों पर एक नाम तय करने में मतभेद थे। चुनाव समिति द्वारा कई बैठकों के बाद यह सूची तैयार की गई थी। अब इन सभी नामों को चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा। प्रत्याशी चयन के संबंध में तय मापदंड के आधार पर टिकट की अंतिम घोषणा दिल्ली से होगी। बैठक में कमेटी के सदस्य नेटा डिसूजा, लैंका हनुमंथैया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सह प्रभारी विजय जांगिड़ उपस्थित थे।
नवरात्रि में जारी हो सकती है सूची
स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा कई विधानसभा के सिंगल नामों को सहमति दिए जाने के बाद सूची सीईसी को भेजी जाएगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अभी सीईसी की बैठक की तिथि तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इसकी बैठक दिल्ली होगी। बताया जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान पहली सूची जारी हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS