CG Election : बैज की नई टीम का ऐलान, बनाए गए 23 महासचिव, 140 सचिव

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( All India Congress Committee President Mallikarjun Kharge )ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव और सचिवों की नियुक्ति के साथ कार्यकारिणी समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल (AICC General Secretary KC Venugopal )ने सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज की टीम का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में 23 महासचिव और 140 सचिव बनाये गये हैं। प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, सुबोध हरितवाल समेत 23 लोगों को महासचिव बनाया गया। वहीं एक्जिक्यूटिव कमेटी के 7 सदस्य बनाए गए हैं। सूची में 9 नए महासचिव बनाए गए हैं। 6 को हटाया गया हैं। इनमें अमरजीत चांवला शामिल है।
आदेश में बताया गया है कि, पीपीसी (PCC) एक्जिक्यूटिव कमेटी में मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव को एक्स मेंबर के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव (assembly elections ) की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है। एक माह पूर्व दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। उनकी नई टीम को मंजूरी प्रदान की है। चुनाव में टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एआईसीसी द्वारा जारी प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री नियुक्त किया गया। सूची में सबसे युवा महामंत्री के रूप में 36 वर्ष के सुबोध को शामिल किया गया है।
सचिव नियुक्त
दुलीचंद गोयल, परमेश्वर यदू राम शंकर साहू, विमल साहू अब्दुल हैदर, सावित्री सारथी, हरिश कवासी, सुनील कुकरेजा, निखिल द्विवेदी, विपिन मिश्रा, पंकज मिश्रा, दिलीप सिंह चौहान, कांति बंजारे सहित 140 को सचिव बनाया गया है।
ये एक्जिक्यूटिव मेंबर
नई टीम में सात एक्जिक्यूटिव मेंबर नियुक्त किए गए हैं, उनमें लालजी चंद्रवंशी, शकुन डहरिया, गंगा पोटाई, डॉ. शिव नेताम, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, विष्णु यादव और भोला राम साहू के नाम शामिल हैं।
ये बने महासचिव
जिन कांग्रेस नेताओं का महासचिव बनाया गया, उनमें प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, थानेश्वर पाटिला, चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र साहू, आरती सिंह, यशवर्द्धन राव, नीना रावतिया, फूलकेरिया भगत, सकलेन कामदार, जीतेंद्र साहू, द्वितनेंद्र मिश्रा, मनहरण राठौर, सीमा वर्मा, पीयूष कोसरे, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, दीपक दुबे और सुबोध हरितवाल के नाम शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS