CG Election : एक और पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ अपने इस दिग्गज नेता को मैदान में उतारा...देखिए सूची

X
By - uma |4 Oct 2023 5:16 PM IST
जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections)के लिए एक और सियासी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party of India) ने प्रदेश की 90 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए इनमें से 7 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं। प्रदेश में सीपीआई (CPI )के बसेस बड़े नेता माने जाने वाले मनीष कुंजाम (Manish Kunjam) को पार्टी ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री कवासी लखमा ( Minister Kawasi Lakhma)के विरुद्ध उतारने का फैसला किया है।
सात प्रत्याशियों की सूची देखिए...
- कोंटा से मनीष कुंजाम
- नारायणपुर से फूल सिंह
- कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम
- चित्रकूट से रामू राम मौर्य
- बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायणा
- दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी
- केशकाल से दिनेश मरकाम
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS